AIIMS में कल से मिलेगी ओपीडी की सुविधा, भाजपा बिलासपुर ने जताया JP Nadda का आभार

Saturday, Dec 04, 2021 - 08:08 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के तहत एम्स कोठीपुरा में रविवार से लोगों को ओपीडी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसका शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में किया जाएगा। इसके लिए एम्स प्रबंधन व जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि जेपी नड्डा के प्रयासों के चलते प्रदेश के लोगों को एम्स की सौगात मिली है। इसके चलते अब लोगों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 1351 करोड़ रुपए की लागत से बने एम्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्तूबर, 2017 को लुहणू में शिलान्यास किया था। इस संस्थान का निर्माण 205 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। ओपीडी के शुभारंभ अवसर पर बिलासपुर पधारे के लिए भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया गया है।

Content Writer

Vijay