Bilaspur: मुझ पर हमला करने के लिए चल रहे आतंकी शिविर : बंबर

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:46 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व विधायक व पूर्व राज्य महासचिव बंबर ठाकुर ने भाजपा के एक प्रमुख नेता का स्पष्ट नाम लेते हुए कहा है कि उसके न केवल चिट्टा तस्करों के साथ निकट के संबंध हैं बल्कि यदि भविष्य में उसे या उसके परिवार को किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक हानि पहुंचती है तो उसके लिए यही भाजपा नेता जिम्मेदार होंगे।

स्थानीय परिधि गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि वह पिछले कितने ही समय से अपने ऊपर हुए जानलेवा हमलों बारे राज्य सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आग्रह कर चुके हैं कि उन सभी मामलों में जांच को अधूरा न छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में कुछ लोग, जो कथित चिट्टा तस्कर कहे जाते हैं वे एक प्रकार से ‘आतंकी शिविर ‘ चलाते हुए हथियार चलाने व निशाना लगाने के जंगलों में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

बंबर ठाकुर ने कहा कि स्पष्ट है कि बड़े-बड़े भाजपा नेताओं का उन्हें समर्थन व सहयोग से मुझको एकमात्र शत्रु मानकर मुझ पर हमला करने के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण शिविर चला रहे थे, किन्तु मैं उन पुलिस अधिकारियों का अत्यंत आभारी हूं जिन्होंने पता लगाते हुए तुरंत प्रभाव से इस भयंकर कृत्य को करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल की सलाखों में बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि वास्तव में सदर क्षेत्र में जनता का भारी समर्थन होने के कारण मुझे अपने रास्ते से सदा के लिए हटाने के कथित षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।

बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व डायरैक्टर जनरल पुलिस सहित सभी संबंधित उच्चाधिकारियों से आग्रह किया है कि वह किसी भी सूरत में इस मामले को अधूरा न छोड़ें और जांच करके सही पता लगाएं कि युवाओं के भविष्य अथवा जीवन को बर्बाद करने के इस कृत्य को कौन करवा रहा है।

बंबर ठाकुर ने कहा कि 14 जनवरी को इस संदर्भ में वे एक ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और हिमाचल हाईकोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस को डीसी बिलासपुर के माध्यम से प्रेषित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News