Bilaspur: 3 बार आया अटैक, स्टंट पड़ा, 65 वर्षीय ओम प्रकाश ने 5 किमी की दौड़ पूरी की

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 10:02 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। अगर आपने कुछ करने का ठान लिया और पूरी ताकत से जुट गए, तो कोई भी मुश्किल आपकी राह में नहीं आ सकती। ये कहावत 65 वर्षीय ओम प्रकाश पर पूरी तरह से फिट बैठती है, जिन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपनी सेहत को ठीक किया। ओम प्रकाश हमीरपुर के रहने वाले हैं। सोलन के चमाकड़ी में ढाबा चलाते हैं।

बता दें कि तीन बार उन्हें हार्ट अटैक आया, स्टंट पड़ा। इसके बावजूद वह हारे नहीं, बल्कि अब 5 किमी की दौड़ पूरी कर उम्र को भी मात दे दी। वह बिलासपुर में शनिवार को शुरू हुई राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूरे दमखम के साथ दौड़े। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद उनकी शुगर का स्तर 560 तक पहुंच गया, जिससे उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया। लेकिन उन्होंने हार मानने का नाम नहीं लिया।

अपनी सेहत को ठीक करने का इरादा करके ओम ने धीरे-धीरे चलना शुरू किया और फिर दौड़ने की आदत बना ली। शनिवार को मास्टर्स एथलेक्टिस चैंपियनशिप में ओम प्रकाश ने 5000 मीटर दौड़ को 35 मिनट में पूरा कर लिया। वह रेस तो नहीं जीत पाए, लेकिन जज्बे को देखकर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा था।

शनिवार को शुरू हुई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए परिवार के साथ पहुंचे। ओम प्रकाश ने कहा कि अगली बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने युवाओं को भी नशे से दूर रहने की अपील की है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News