Bilaspur: पहले रास्ता रोका फिर की मारपीट, 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 12:29 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): थाना झंडूता के तहत आने वाले तुंगड़ी में एक व्यक्ति के साथ 3 लोगों ने मारपीट की। थाना झंडूता पुलिस ने अब्दुल अजीम निवासी तंगड़ी तहसील झंडूता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि गत शाम करीब साढ़े 6 बजे वह घर से सुन्हाणी जा रहा था तो एक पड़ोसी ने उसका रास्ता रोका और उनके पत्थर चुराने का आरोप लगाया, जब उसने कहा कि उसने पत्थर नहीं चुराए हैं तो इस पर आरोपी गाली-गलौच करने लग पड़ा। 

इस दौरान वहां पर 2 और लोग आ गए तथा उसके साथ मारपीट की। उसके चिल्लाने की आवाजें सुनकर उसका भाई मौके पर आया तथा आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया, आरोपियों ने उसके भाई के कपड़े भी फाड़ दिए।

इस मारपीट से उसके मुंह व पैर में चोटें लगीं। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News