चंडीगढ़ निवासी 2 लोगों से 300 ग्राम चरस बरामद

Monday, Oct 10, 2022 - 04:29 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): सदर थाना पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर बिलासपुर शहर से तीन किलोमीटर दूर मलेघाट में चैकिंग के दौरान एक कार से 300 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मलेघाट में नाके के दौरान घागस से बिलासपुर की तरफ आ रही चंडीगढ़ नंबर की कार को रुकवाया तो चालक को कागजात दिखाने के लिए कहा। उसी वक्त कार चालक घबरा गया तथा कागजातों को इधर-उधर ढूंढने लगा। घबराते हुए जब उसने डैशबोर्ड खोला तो पुलिस टीम को डैशबोर्ड में प्लास्टिक के पैकेट नजर आए। पुलिस को शक हुआ तो साथ ही स्थित ढाबा मालिक को बुला लिया व उसकी मौजूदगी में डैशबोर्ड में रखे प्लास्टिक के दोनों पैकेटों को खोलकर देखा तो चपातीनुमा आकार में चरस रखी पाई गई जिसका वजन इलैक्ट्रॉनिक तराजू में 300 ग्राम पाया गया जिस पर पुलिस ने कार चालक सैक्टर 20 डी-चंडीगढ़ निवासी निमेष कुमार व उसके साथ कार में मौजूद धनास-चंडीगढ़ निवासी मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार कर लिया। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन जारी है।

Content Writer

Kuldeep