यहां 7 दिनों से नहीं आया पानी, लोगों में मचा हाहाकार

Friday, Jan 13, 2017 - 06:34 PM (IST)

बिलासपुर : बिलासपुर शहर के अप्पर निहाल व बामटा में पिछले 7 दिनों से पानी की सप्लाई न होने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बामटा क्षेत्र के अमर सिंह, राम सिंह, जितेंद्र पाल व चंपा देवी आदि ने बताया कि आई.पी.एच. विभाग ने क्षेत्र की पेयजल स्कीम को एक निजी ठेकेदार को दे रखा है तथा इस स्कीम से अक्सर पानी की सप्लाई बाधित रहती है। संबंधित पेयजल योजना से पानी न आने पर जब विभाग से बात की जाती है तो विभाग अक्सर यह कहकर अपना पल्लू झाड़ लेता है कि संबंधित स्कीम की मोटर जल गई है। उन्होंने बताया कि हर महीने ही इस स्कीम की मोटर जलती रहती है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को अक्सर पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ता है।

विभाग की लापरवाही के कारण लोग परेशान 
विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को हर महीने पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने विभाग की इस लापरवाही पर विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की वकालत की है तथा पेयजल की नियमित आपूॢत सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि लोगों को अपने दैनिक कार्यों सहित खाना बनाने और नहाने सहित अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इधर-उधर से पेयजल की व्यवस्था न करनी पड़े। उन्होंने संबंधित स्कीम के ठेकेदार के विरुद्ध बार-बार पेयजल आपूर्ति करने पर जुर्माना लगाने की मांग की है। जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान किरपाल मराठा व महासचिव भूपेंद्र पाल डोगरा ने कहा कि आई.पी.एच. विभाग अप्पर निहाल में पिछले 8 महीनों से पानी की नियमित आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया है जिस कारण इस क्षेत्र में रहने वाले कर्मचारियों व उनके परिजनों को अक्सर पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ता है।