शॉपिंग काम्पलैक्स से लाखों का सामान चोरी, एक गिरफ्तार

Friday, Nov 25, 2016 - 10:20 PM (IST)

बिलासपुर : एनटीपीसी टाऊनशिप जमथल में रात को शॉपिंग काम्पलैक्स में स्थित निखिल जनरल स्टोर से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जनरल स्टोर के मालिक निखिल ने बताया कि उन्हें चोरी का पता तब चला जब सुबह की सैर पर निकले स्थानीय युवाओं ने फोन पर दुकान के ताले टूटने व दुकान का शटर खुला होने और सामान के बिखरे हुए होने की सूचना दी। जब उसने वहां जाकर दुकान में सामान को बिखरे हुए देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस व स्थानीय पंचायत उपप्रधान शंकर सिंह ठाकुर को इस बारे सूचना दी। थाना बरमाणा पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। दुकान मालिक निखिल ने बताया कि चोरों ने सैंट की शीशियां, चॉकलेट व 20 हजार की नकदी के अलावा पेय पदार्थ व महंगी वस्तुएं चोरी की हैं। वहीं, शक के आधार पर हिरासत में लिए गए एक युवक से गहन पूछताछ की गई और जब लोगों की मदद से एएसआई बलदेव ने अपनी पुलिस टीम सहित आरोपी के घर पर छापा मारा तो आरोपी अश्विनी कुमार पुत्र अवतार सिंह निवासी जमथल के कमरे में चोरी किया गया सामान पाया गया। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने एनटीपीसी जमथल में भी एटीएम तोडऩे का प्रयास किया था, वहीं आरोपी के माता-पिता का कहना है कि वह अपने कमरे में उन्हें नहीं जाने देता था और ऐसी चोरी कि वारदातों को अंजाम देने को लेकर वे भी अनभिज्ञ थे। टाऊनशिप काम्पलैक्स में तैनात सुरक्षा टीम के उपनिरीक्षक कमलदेव ने बताया कि उन्होंने भी अपनी टीम को चोरों का सुराग लाने में अलर्ट कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में चोरी की यह 9वीं घटना हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस भी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती। अब तक हुई चोरियों का भी कोई सुराग नहीं लगा है। यहां के लोग चोरों से भयभीत हो गए हैं। शक के आधार पर हिरासत में लिए युवक के कमरे में चोरी किया गया सामान पाया गया। आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। प्रेम सिंह, थाना प्रभारी, बरमाणा