Watch Video: नए साल के पहले सप्ताह में इस शक्तिपीठ पर चढ़ा रिकॉर्ड चढ़ावा

Tuesday, Jan 10, 2017 - 05:07 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में जहां पर नव वर्ष के पहले सप्ताह में लगभग 4 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए वहीं पर मंदिर न्यास को पहले सप्ताह में ही रिकॉर्ड चढ़ावा भी हुआ है। जानकारी के मुताबकि श्रद्धालुओं ने प्रथम सप्ताह में लगभग 49 लाख रुपए नकद अर्पित किए जबकि चांदी लगभग पांच किलो ग्राम और सोना 18 ग्राम चढ़ावे के रूप में चढ़ा। हालांकि नोटबंदी के 50 दिनों में भी श्रद्धालुओं ने लगभग 44 लाख रुपए के पुराने नोट चढ़ावे के रूप में चढ़ाए श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर पुराने 500 और हजार के नोट मन्दिर में चढ़ाए जिनमे एक हजार के नोट 2349 और पाच सौ के 4131 नोट शामिल हैं। हिमाचल के इन पहाड़ी शक्तिपीठों पर लगातार धार्मिक पर्यटन बढ़ रहा हैं जिसका ये प्रमाण है।