हैंडबाल स्पर्धा में उपविजेता बनी हिमाचल टीम

Monday, Oct 16, 2017 - 09:58 PM (IST)

बिलासपुर : 10 से 15 अक्तूबर तक कर्नाटक के रानेबेनुर में हुई राष्ट्रीय जूनियर महिला वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार हिमाचली बालाओं ने रजत पदक जीता है। हिमाचल की जूनियर महिला टीम का फाइनल मुकाबला हरियाणा की टीम से था, जिसमें हरियाणा ने हिमाचल को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, वहीं हिमाचल की खिलाड़ी शिवानी को पूरे देश में बैस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के महासचिव नंद किशोर शर्मा व प्रवक्ता कर्ण चंदेल ने बताया कि हरियाणा व हिमाचल की महिला टीम के मध्य मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। मैच शुरू होते ही बारिश शुरू हो गई। इस कारण अंकों के आधार पर हरियाणा को विजेता घोषित किया गया जबकि हिमाचल को उपविजेता घोषित किया गया। बारिश के कारण टीम हिमाचल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जूनियर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में यह हिमाचल महिला टीम का तीसरा रजत पदक है जो टीम ने जीता है। महासचिव नंद किशोर शर्मा ने कहा कि कर्नाटक से टीम के वापस आने पर सभी टीम सदस्यों का स्वागत किया जाएगा।