ये युवा दे रहे मौत को दावत, सड़कों पर दौड़ा रहे बिना हैल्मेट के वाहन

Thursday, Mar 07, 2019 - 12:01 PM (IST)

कुल्लू : दोपहिया वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर डबल हैल्मेट व्यवस्था को लागू किया है, जिसमें दोपहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वाले सवार को भी अब हैल्मेट पहनना जरूरी है लेकिन अकेले बाइक या स्कूटी चालक भी हैल्मेट नहीं पहन रहे हैं। आलम यह है कि बाइक व स्कूटी सवार बिना हैल्मेट के देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, 3 या 4 लोग एक बाइक पर सवार होकर यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

इन बाइकर्स को कुल्लू व भुंतर पुलिस विभाग द्वारा कई बार जागरूकता शिविर लगाकर जागरूक करने के साथ चालान भी किए गए लेकिन फिर भी लोग सड़क सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं। दूसरी ओर कुछ लोगों ने अपने 14 से 16 साल के बच्चों को भी बाइक या स्कूटी थमा रखी है जो न केवल अपनी जान जोखिम में डालकर दोपहिया वाहन सड़कों पर दौड़ा रहे हैं बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी खतरा बने हुए हैं।

kirti