सोलन में खड़ी थी बाइक, पुलिस ने नाहन में बना दिया चालान

Friday, Dec 31, 2021 - 12:16 PM (IST)

सोलन : पुलिस कुछ ना करें तो भी खबर बनती है और पुलिस कुछ करें तो भी खबर बनती है। कभी कभी पुलिस कुछ ऐसा कर जाती है कि खबर ही मजेदार बन जाती है। कुछ समय पूर्व घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी का चालान पुलिस ने बनाया था, अब ऐसा ही एक मामला और सामने आया है। यहां एक बाइक सोलन में खड़ी थी और पुलिस ने नाहन में उस बाइक का चालान कर दिया। मामला सोलन के धरोट का है। यहां 28 दिसंबर से घर पर खड़ी बाइक एचपी 14 सी 5527 का नाहन पुलिस ने चालान कर दिया। बाइक पर चालान होने का मैसेज जब बाइक मालिक के पास पहुंचा तो वह हैरान रह गया। बाइक मालिक का कहना है कि उनकी बाइक उनके घर धरोट में खड़ी है और एक किलोमीटर भी नहीं चली है तो फिर चालान कैसे हो सकता है। उन्होंने चालान को रद्द करने की मांग की है। हेमंत का कहना है कि उन्होंने नंबर पता कर नाहन में बात भी की थी, परंतु उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस की ओर कोई जवाब नहीं मिला है। परंतु पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।  
 

Content Writer

prashant sharma