स्क्रैप के गोदाम पर फायरिंग मामला : वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद

Sunday, Feb 07, 2021 - 10:21 PM (IST)

बीबीएन(ब्यूरो): थाना नालागढ़ के राजपुरा में सितम्बर, 2020 में एक स्क्रैप के गोदाम पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने एक बाइक को बरामद किया। इस बाइक का प्रयोग नालागढ़ में गोलियां चलाने के दौरान किया गया था और यह बाइक गत दिनों गिरफ्तार किए गए आरोपी की थी। बता दें कि 22 सितम्बर को नालागढ़ थाना नालागढ़ में साहिब सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया था कि वह स्क्रैप का काम करता है व बलविन्द्र सिंह उसका बड़ा भाई भी उसके साथ स्क्रैप का काम करता है। जब वह अपने दफ्तर गोदाम में सीट पर बैठा था व दो लड़के दिनेश व गुरप्रीत भी दफ्तर में लगे बैड पर बैठे थे, तो दिन के समय एक नकाबपोश व्यक्ति ने उसके दफ्तर के बाहर से छोटे दो हथियारों से दो राऊंड फायर किए, जो उसकी कुर्सी के साथ लकड़ी की दीवार पर लगे।

फायर करने के उपरान्त नकाबपोश व्यक्ति सड़क पर खड़ी बाइक जिस पर एक व्यक्ति पहले से ही बैठा था, उस बाइक पर पीछे बैठकर राजपुरा की तरफ चला गया। इसके बाद एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की थी और एसआईटी ने इस मामले को सुलझा लिया था और 6 आरोपी पहले गिरफ्तार किए थे और 7वें आरोपी को गत दिनों गिरफ्तार किया था। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि वारदात में प्रयोग की गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है और यह बाइक गैंग के 7वें आरोपी राजविंद्र सिंह सिद्धू उर्फ गोपी निवासी पंजाब की है।

Content Writer

Vijay