ऊना में दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Saturday, Jul 16, 2022 - 05:00 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना शहर के वार्ड नंबर-2 स्थित गुरुसर मोहल्ला में दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। बाइक चुराने का पूरा घटनाक्रम शिकायतकर्ता के पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। वहीं मामले के संबंध में पुलिस को भी शिकायत सौंपी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी त्रिलोक सिंह किसी काम के चलते घर से बाहर गए थे। करीब 3:30 बजे वह वापस घर पहुंचे और उन्होंने अपने घर के बाहर गली में बाइक पार्क कर दी। इसी दौरान जब कुछ देर बाद घर से बाहर निकले तो बाइक वहां नहीं थी। काफी देर तक इधर-उधर खोजने के बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाली, जिसमें उनकी बाइक चोरी होने का पूरा घटनाक्रम कैद था।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक सिर पर रुमाल बांधे और पीठ पर एक बैग लटकाए गली में आया और कुछ दूर आगे जाने के बाद वापस मुड़ा व बाइक को बिना स्टार्ट किए वहां से चोरी कर लिया। घर के बाहर खड़ी बाइक का हैंडल लॉक नहीं था, जिसके चलते चोर को इस वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहा। डीएपसी ऊना डाॅ. कुलविंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को बाइक चोरी होने की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay