बाइक सवार युवकों ने तोड़ा जज की गाड़ी का शीशा

Monday, May 15, 2017 - 12:21 AM (IST)

सोलन: सोलन से शिमला परिवार के साथ अपनी कार में जा रहे एक न्यायाधीश की कार का शीशा तोडऩे पर कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार घटना कंडाघाट से थोड़ी दूरी पर फैलकोन होटल के नजदीक घटी। न्यायाधीश द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि इस होटल से थोड़ी दूरी पर सामने से एक बाइक पर आ रहा युवक नीचे गिर गया। इस घटना के तुरंत बाद 2 अन्य बइकों पर युवकों ने इनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया और इनकी गाड़ी को रुकने का इशारा किया। इस दौरान उक्त युवकों ने दोनों ओर से कार को घेर लिया और कार का एक शीशा तोड़ दिया।

शोघी पुलिस बैरियर पर दी घटना की जानकारी
इसके बाद वह अपनी कार तेजी से शिमला की ओर ले गए और शोघी पुलिस बैरियर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शोघी पुलिस से कंडाघाट पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। कंडाघाट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और न्यायाधीश की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। युवक वाकनाघाट स्थित निजी वि.वि. के छात्र बताए जा रहे हैं। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. मनमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।