ऊना में नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8.34 ग्राम चिट्टे सहित 3 गिरफ्तार

Wednesday, Jan 22, 2020 - 07:17 PM (IST)

टाहलीवाल/बंगाणा (गौतम): पुलिस ने ऊना जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार 3 युवकों से 8.34 ग्राम चिट्टा पकडऩे में सफलता हासिल की है। पहले मामले में हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथड़ी में नंगल निवासी पंजाब के 2 युवकों से पुलिस 3.71 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। टाहलीवाल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार ने बताया कि जब बाइक सवार 2 युवक गढ़शंकर की ओर से बाथड़ी की ओर आ रहे थे तो बाथड़ी में पुलिस ने नाकाबंदी पर उक्त युवकों से 3.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरोह में बाइक सवार युवक से चिट्टा पकड़ा 

दूसरे मामले में बंगाणा पुलिस ने सरोह में बरोटी के समीप एक बाइक सवार युवक से 4.63 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात साढ़े 9 बजे के करीब बंगाणा पुलिस एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में सोलासिंगीधार क्षेत्र में औचक छापेमारी पर जा रही थी तो इस दौरान पुलिस ने बड़सर की तरफ से बाइक पर आ रहे  अनीश कुमार (40) चमियाडी को शक के आधार पर जांच के लिए रोका तो उसके पास से 4.63 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay