पुलिस के हाथ लगी सफलता, नाकाबंदी पर चिट्टे के साथ दबोचा बाइक सवार

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 07:06 PM (IST)

चम्बा/कांगड़ा (काकू): पुलिस ने चम्बा-जोत मार्ग पर ओबड़ी के निकट नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार को सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम ने चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह की अगुवाई में ओबड़ी के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जोत से चम्बा की तरफ बाइक से एक बाइक सवार को जांच के लिए रोका गया।

जांच के दौरान युवक घबरा गया तथा भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस चौकी सुल्तानपुर में उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान नरेश कुमार पुत्र तरसेम सिंह निवासी बराड़ा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में की गई है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News