पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता, चिट्टे के साथ दबोचा बाइक सवार

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 08:03 PM (IST)

डमटाल (ब्यूरो): डमटाल पुलिस ने डमटाल के संगेहड़ पुल के पास गश्त के दौरान एक बाइक सवार युवक से 7.04 ग्राम चिट्टा की खेप सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार डमटाल पुलिस थाना में तैनात सब इंस्पैक्टर मोहिंदर शर्मा और उनकी टीम रोजाना की तरह डमटाल बाजार में रूटीन गश्त पर थी। जैसे ही पुलिस टीम डमटाल के संगेहड़ पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस टीम को देखकर बाइक मोड़कर मौके से भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस टीम शक होने पर बाइक सवार को मौके पर ही धर दबोचा।

जब पुलिस ने युवक और बाइक की तलाशी ली तो बाइक की डिग्गी में से 7.04 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी युवक राज कुमार उर्फ राजू निवासी छन्नी बेल्ली को गिरफ्तार कर डमटाल पुलिस थाना पहुंचा दिया है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News