पुलिस को नाके पर मिली सफलता, चरस की खेप सहित बाइक सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 08:44 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिल के मंदरोड़ी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार को चरस की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम, कंट्रोल यूनिट कांगड़ा की टीम ने मंदरोड़ी नाला में एएसआई करतार ठाकुर की अगुवाई में नाका लगा रखा था। इस दौरान वहां से बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक को चैकिंग के लिए रोका गया।

पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार घबरा गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान पंकज कुमार वासी गांव ब्रंगाल के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 250 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, स्टेट नारकोटिक्स क्राइम, कंट्रोल यूनिट कांगड़ा के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News