पुलिस ने नाकाबंदी पर पकड़ी 249 ग्राम चरस, बाइक सवार गिरफ्तार

Wednesday, Aug 05, 2020 - 04:46 PM (IST)

ज्वाली (ब्यूरो): बुधवार को ज्वाली पुलिस ने समलाना में एक व्यक्ति से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने रमेश कुमार उर्फ महेशु निवासी लब से समलाना में 249 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी अनुसार पुलिस ने समलाना में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान रमेश कुमार मोटरसाइकिल पर आया, जिसे तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी लेने से उससे 249 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी ज्वाली ओंकार चंद ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में रमेश कुमार उर्फ  महेशु के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है।

Vijay