नाकाबंदी पर चरस के साथ दबोचा बाइक सवार, पुलिस रिमांड पर भेजा

Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:12 PM (IST)

बिलासपुर: झंडूता थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात लगाए गए नाके के दौरान बाइक सवार एक युवक को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार झंडूता थाना पुलिस के थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ गत मंगलवार देर रात आनंदघाट के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान झंडूता बाजार की ओर से आ रही एक बाइक को जांच के लिए रोका तो बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया।

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी

पुलिस ने जब उसकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से110 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने बाइक सवार जाहिर हुसैन (19) निवासी गांव जोल, डाकघर घराण, तहसील झंडूता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं ए.एस.पी. बिलासपुर भागमल ठाकुर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Vijay