पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 20 किलो भुक्की सहित दबोचा बाइक सवार

Wednesday, Jun 13, 2018 - 10:30 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भुक्की सहित पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को गश्त के दौरान यह कामयाबी बुधवार शाम को उस समय मिली जब पुलिस गश्त कर रही थी। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी डमटाल प्रीतम जरियाल के नेतृत्व में पुलिस भाटिया स्टोन क्रशर की तरफ डमटाल में गश्त कर रही थी कि एक व्यक्ति बाइक (एच.पी. 38ए-6940) पर आया और अचानक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया, जिसे पुलिस ने काबू किया व मोटरसाइकिल की टंकी पर आगे रखी बोरी में तलाशी लेने पर उक्त मात्रा में चूरा-पोस्त (भुक्की) पाया गया।


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भुक्की को कब्जे में लेकर आरोपी का बाइक भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी ने अपनी पहचान मोहन उर्फ मोनू पुत्र वासुदेव निवासी गाँव डमटाल उपमंडल इंदौरा, जिला कांगड़ा बताई है। उधर, एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है, आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है और नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Vijay