एशिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरेगी बाइक रैली

Sunday, Sep 17, 2017 - 12:42 AM (IST)

मनाली: लाहौल-स्पीति के अनछुए पर्यटन स्थल को दुनिया के मानचित्र पर लाने व सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देने के मकसद से रोहतांग राइडर संस्था ने बाइक रैली का आयोजन किया। शनिवार को विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर स्पीति के लिए रवाना किया। इस बाइक रैली में देशभर के 160 बाइकर्ज हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें कुछ विदेशी बाइकर्ज भी शामिल हैं। बाइकरों को जोखिम भरे रास्तों से गुजर कर 14,500 फुट ऊंचे कुंजम दर्रे को पार करना होगा। बाइकरों के साथ मैडीकल और पुलिस टीम भी शामिल है। इस दौरान बाइकर्ज करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। बाइक रैली एशिया के सबसे ऊंचे चिचम पुल तथा सबसे ऊंचे गांव कौमिक से होकर गुजरेगी जबकि स्पीति घाटी के पिन वैली स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य तक जाएगी। 

संस्था को 50 हजार रुपए देने की घोषणा
विधायक ने बताया कि लाहौल-स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोहतांग राइडर संस्था इस तरह का आयोजन कर रही है जिसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए संस्था को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस रैली में देशभर के 160 बाइकर्ज और 25 जिप्सी भाग ले रहे हैं। रोहतांग राइडर के संयोजक रिगजिन हायरपा और अध्यक्ष ज्ञाल्सन ने बताया कि रोहतांग राइडर हिमाचल प्रदेश की पहली ऐसी संस्था है जो पिछले 3 वर्षों से इस तरह के आयोजन कर अनछुए पर्यटन स्थल को दुनिया के मानचित्र पर लाने, सुरक्षित ड्राइविंग, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।