Hamirpur: एनआईटी के पास पैरापिट से टकराई बाइक युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 10:53 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): एनआईटी हमीरपुर के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि सोमवार रात लगभग 11:30 बजे धगोटा क्षेत्र का 30 वर्षीय युवक अपने साथी के साथ दोपहिया वाहन पर घर जा रहा था कि एनआईटी के पास वाहन से गिरकर पैरापिट से जा टकराया। हादसे में इसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद मौके पर लोग पहुंचे और युवक को उपचार के लिए मैडीकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News