पूर्व सैनिक कोटे से हिमाचल पथ परिवहन निगम में भरे जाएंगे 118 पद

Monday, May 02, 2022 - 07:21 PM (IST)

बिझड़ी (सुभाष): हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम में अब पूर्व सैनिक चालक के रूप में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं। पूर्व सैनिक कोटे से पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड को 118 पद मिले हैं। पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ने इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ड्राइविंग टैस्ट का आयोजन 6 मई को शिमला स्थित तारादेवी में किया जा रहा है। हालांकि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड को 118 पद भरने की मंजूरी मिली है परंतु इतने चालक उपलब्ध न होने पर सैनिक कल्याण बोर्ड ने 95 पूर्व सैनिकों को ही ड्राइविंग टैस्ट के लिए बुलाया है। ड्राइविंग टैस्ट पास करने वाले पूर्व सैनिकों को हिमाचल पथ परिवहन में तैनाती मिलेगी।

पूर्व सैनिकों को 6 मई को हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, लाइसैंस, चरित्र प्रमाण पत्र, सॢवस डिस्चार्ज बुक के साथ अन्य सभी वांछित दस्तावेज साथ लाने होंगे। रि. ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में 118 पद पूर्व सैनिक कोटे से भरे जा रहे हैं। 95 पूर्व सैनिकों को 6 मई को पूर्ण दस्तावेजों सहित तारादेवी (शिमला) में ड्राइविंग टैस्ट के लिए बुलाया गया है।

Content Writer

Kuldeep