सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ''महादेव'' के दर्शन करने मंदिर पहुंचे शिवभक्त

Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:09 AM (IST)

 

कुल्लू : आस्था का केंद्र कुल्लू की खराहल घाटी के शीर्ष पर बसे बिजली महादेव के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु अपनी हाजिरी देने पहुंच रहे हैं। श्रावण माह के उपलक्ष्य पर न केवल कुल्लू घाटी बल्कि दूरदराज के लोग भी समुद्र तल से करीब 2,450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना व भगवान के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। प्रतिदिन बिजली महादेव में हजारों लोगों का आवागमन मेले सा माहौल पैदा करता है।

सोमवार को भी बिजली महादेव के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोग महादेव की पूजा-अर्चना के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री व भेंटें लेकर महादेव के दरबार में पहुंचे। न केवल महिला-पुरुषों बल्कि बुजुर्गों सहित छोटे-छोटे बच्चों ने भी यहां पहुंचकर बिजली महादेव का आशीर्वाद लिया। कुल्लू ही नहीं बल्कि जिला से बाहर के भी हजारों लोग प्रतिवर्ष श्रावण माह के उपलक्ष्य पर यहां पहुंचते हैं व अपनी मन्नतों को मांगते हैं। मन्नतें पूरी होने के पश्चात पुन: भक्त यहां आकर अपना शीश नवाते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु पूजा-अर्चना के बाद यहां की प्राकृतिक सुंदरता व शांति का आनंद उठाने के लिए घंटों यहां विश्राम किए बिना वापस नहीं लौटते। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
 

kirti