बिजली महादेव बना शराबियों का अड्डा, आस्था को ठेस पहुंचा रहे शराबी

Tuesday, Jul 30, 2019 - 11:23 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के शिखर पर बिजली महादेव का क्षेत्र शराबियों का अड्डा बन गया है और मंदिर परिसर की सीमा के बाहर अस्थाई टैंटों व युवा टैंट लगाकर कर मौत मस्ती कर रहे हैं। रात के समय हर दिन सैकड़ों युवा शराब का सेवन कर हुड़दंग मचा रहे हैं। जंगल के साथ सैकड़ों शराब, बीयर व प्लास्टिक की खाली बोतलें इस बात की तस्दीक कर रहे है कि बिजली महादेव में शराबी आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं जिससे रात के समय अधिकतर युवा जंगल में मस्ती करने के लिए आ रहे हैं और जिससे बिजली महादेव में माहौल भी खराब हो रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो सावन माह में हजारों श्रद्वालु भगवान बिजली महादेव के दर्शन को पहुंच रहे है लेकिन रात के समय श्रद्वालु निजी टैंट लगाकर यहां पर पार्टी करते हैं। 

बिजली महादेव में अस्थाई ढाबों में शराब बिक रही है और यहां पर दर्जनों ढाबों में हर रात को शराबियों का अड्डा बनकर जाम झलकाते है। जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। जिला प्रशासन इसको लेकर कोई उचित कदम नहीं उठा रहे है जिससे बिजली महादेव धार्मिक स्थल पर शराब व नशे का सेवन करने से मंदिर कमेटी के लोग भी परेशान हैं। मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन से बक्त पर उचित कार्रवाई करने की आग्रह किया है जिससे मंदिर सीमा के बाहर पड़ी गंदगी से धार्मिक आस्था प्रभावित हो रही है। पर्यावरण को बड़े स्तर पर नुक्सान पहुंचा रहा है। सरकार ने एक तरफ प्लास्टिक प्रदेश में बैन कर दिया है लेकिन बिजली महादेव में कोल्ड ड्रिंक व पानी की खाली बोतलों के ढेर लगे है जिससे पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा।

Ekta