जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे 2 मजदूर

Monday, May 25, 2020 - 07:06 PM (IST)

बिझड़ी (रामपाल): बड़सर उपमंडल की सठवीं पंचायत के बग्गी गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे काम के दौरान बड़ा हादसा पेश आया है। जेसीबी से डंगे के लिए करवाई जा रही खुदाई के दौरान अचानक ल्हासा गिरने से 2 मजदूर नीचे दब गए। बग्गी गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे लगाए जा रहे इस डंगे के लिए जेसीबी नीचे से खुदाई कर रही थी जबकि मजदूर सड़क किनारे खड़े होकर काम देख रहे थे कि तभी अचानक मिट्टी खिसकने के साथ ही सड़क किनारे खड़े मजदूर भी नीचे गिर गए और मलबे में दब गए लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस दौरान मौके पर विभाग या ठेकेदार का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं था। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मजदूरों को निकालकर एम्बुलैंस को फोन भी कर दिया लेकिन जब काफी देर तक एम्बुलैंस मौके पर नहीं पहुंची तो इन्हें निजी गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया।

एम्बुलैंस डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे लगाए जा रहे इस बड़े डंगे के निर्माण के दौरान हुए हादसे में मजदूरों की जान भी जा सकती थी। अगर यही हादसा दूरदराज के किसी सुनसान क्षेत्र में हो जाता तो मजदूरों की जान निश्चित तौर पर चली जाती। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग बड़सर के एक्सियन प्रमोद कश्यप का कहना है कि काम ठेकेदार के सुपुर्द किया हुआ है। हर जगह काम पर विभाग कर्मचारियों को तैनात नहीं कर सकता है क्योंकि मैन पावर की कमी है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत सठवीं की वार्ड पंच संध्या देवी का कहना है कि ग्रामीणों के सहयोग से इन्हें बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि एम्बुलैंस को साढ़े 12 बजे फोन कर दिया गया था लेकिन एम्बुलैंस डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई।

 

Kuldeep