चम्बा में चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, पंजाब का युवक गिरफ्तार

Tuesday, Apr 06, 2021 - 04:23 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): पुलिस ने बनीखेत में पंजाब के युवक से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिला चम्बा में चिट्टे की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है चिट्टा कहां से आया और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस थाना डल्हौजी का एक दल थाना प्रभारी एसएचओ आशीष पठानिया के नेतृत्व में सोमवार देर रात को बनीखेत में गश्त कर रहा था।

इस दौरान आर्मी चैक पोस्ट के निकट स्थित एक युवक रेन शैल्टर में बैठा था। पुलिस टीम को देखकर वह घबरा गया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की लेकिन वह संतोषजनक  जवाब नहीं दे पाया। शक के आधार पर पुलिस ने उसके  बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस दल ने बैग से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया है। आरोपी की सुधीर (33) पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव रनियां डाकघर व तहसील धारीवाल जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Content Writer

Kaku Chauhan