बड़ी सफलता : नशीले पदार्थों की तस्करी करते महिला-युवक गिरफ्तार

Monday, Mar 12, 2018 - 01:08 AM (IST)

इंदौरा/धर्मशाला (अजीज ): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने नशीले पदार्थों सहित एक युवक व महिला को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत नशीले पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। मामला समीपवर्ती गांव टांडा का है। जहां उक्त महिला से 2.46 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। उक्त महिला काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी के धंधे में संलिप्त थी। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले पुष्टि एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने की है।

घरोह में 408 नशीले कैप्सूलों सहित युवक धरा
वहीं दूसरे मामले में नारकोटिक्स टीम ने धर्मशाला के अंतर्गत आते घरोह में गश्त के दौरान स्थानीय युवक से 408 स्पैस्मो प्रोक्सीवन कैप्सूल पकड़े हैं। इस संबंध में सदर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार को दिन में नारकोटिक्स टीम घरोह में लंझीणी में गश्त पर थी तो वहां स्थित शिव मंदिर के पास खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिस टीम ने दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उससे 408 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। बहरहाल पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एस.एच.ओ. सुनील राणा ने की है।