पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे की खेप सहित नेपाली गिरफ्तार

Saturday, Mar 10, 2018 - 11:03 PM (IST)

कुल्लू: इन दिनों नई भांग की खेती का समय चल रहा है, वहीं माफिया पिछली खेप को भी ठिकाने लगाने में लगा हुआ है। पुलिस ने पार्वती घाटी के सूमारोपा में शनिवार को एक नेपाली को 1.231 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जरी चौकी लाई है, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल मनोज के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने सूमारोपा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक नेपाली मूल का व्यक्ति तेग बहादुर कसोल से जरी की ओर पैदल जा रहा था। जैसे ही पुलिस ने नेपाली को पूछताछ के लिए रोका तो उसने पार्वती नदी की ओर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस दल ने उसे दबोच लिया।

थैले से बरामद हुई चरस की खेप
जब शक के आधार पर पुलिस उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक थैला बरामद हुआ, जिसमें 1.231 किलोग्राम चरस की खेप पाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कुल्लू के ए.एस.पी. निश्चिंत नेगी ने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने चरस की यह खेप कहां से लाई और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी। आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाली को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।