पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दिल्ली से पकड़ा नशा तस्कर

Friday, Jun 09, 2017 - 11:14 PM (IST)

धर्मशाला: कागड़ा जिला पुलिस द्वारा नशे पर लगाम कसते हुए निजी वोल्वो बसों से पकड़े गए नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों से नशा विक्रेता का नाम सामने आया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई दिल्ली के 23 वर्षीय युवा को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नई दिल्ली के मुनरिका के 23 वर्षीय युवक के मैडीकल स्टोर में जाकर 280 कैप्सूल स्पेस्मो प्रोक्सीवोन, अल्प्राजोलम 120 कैप्सूल, सेरटालाइन व अल्प्राजोलम की 30 टैबलेट और ट्रीका प्लस की 10 टैबलेट बरामद की गईं। 

निजी वोल्वो बस से पकड़े थे नशे के 2 सौदागर
बता दें कि 5 जून को रानीताल में एक निजी वोल्वो बस से नशे के 2 सौदागरों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों युवाओं ने पूछताछ के दौरान जिला के बाजारों में नशा उपलब्ध न होने पर बाहरी राज्यों से माल लाने की बात कही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए स्पैशल टास्क फोर्स बनाकर 7 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एस.पी. कांगड़ा संजीव गांधी ने की है।