पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5.90 ग्राम चिट्टे सहित दबोचा तस्कर

Saturday, Aug 18, 2018 - 06:58 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना पुलिस की एस.आई.यू. टीम को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ऊना के गांव देहलां में 5.90 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान जसबीर सिंह वासी नूरपुर बेदी जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

चिट्टा लेकर रेन शैल्टर में बैठा था युवक
पुलिस की एस.आई.यू. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव अप्पर देहलां के रेन शैल्टर में एक संदिग्ध युवक बैठा है, जिस पर टीम ने प्रभारी विकासदीप की अगुवाई में रेन शैल्टर में बैठे युवक से पूछताछ की। इस दौरान युवक ने एक पॉलीथीन के लिफाफे को फैंक दिया। जब पुलिस टीम ने उस लिफाफे को चैक किया तो वह चिट्टा (हैरोइन) पाया गया, जिसका वजन करीब 5.90 ग्राम था। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एस.आई.यू. टीम के प्रभारी विकासदीप ने बताया कि पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Vijay