हिमाचल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 19.830 किलो कोकीन सहित एक गिरफ्तार

Saturday, Jan 20, 2018 - 11:12 PM (IST)

चुवाड़ी: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के अंतर्गत आते पुलिस थाना चुवाड़ी में कांगड़ा जिला के एक व्यक्ति से 19 किलो 830 ग्राम कोकीन बरामद करने का मामला दर्ज किया गया है। एस.डी.पी.ओ. डल्हौजी नवदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला चम्बा में अपने आप में यह पहला मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब पुलिस पार्टी डडामण-गोला मार्ग पर गश्त पर थी तो एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। पुलिस टीम ने शंका होने पर जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसकी पहचान रमन कुमार पुत्र रत्न चंद निवासी गांव ननवाड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई। 

बैग की तलाशी लेेने पर बरामद हुई 19.830 किलोग्राम कोकीन 
पुलिस ने जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उससे 19 किलो 830 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एस.डी.पी.ओ. डल्हौजी का कहना है कि पुलिस रिमांड की अवधि में पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने का प्रयास करेगी।