इंडियन टैक्नोमैक कंपनी घोटाले में CID की बड़ी सफलता, 2 को Delhi में दबोचा

Friday, Feb 08, 2019 - 10:35 AM (IST)

 पांवटा साहिब(रोबिन): हिमाचल में 6000 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम देने वाली इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की परतें खुलने लगी हैं। इसी कड़ी में सी.आई.डी. ने दिल्ली से दो गिरफ्तारियां की हैं। जिनकी पहचान 50 वर्षीय अरण आहूजा पुत्र गोविंद लाल आहूजा और 45 साल के सीए शैलेंद्र नाथ पुत्र सुरेश नाथ के रुप में हुई है।

दरअसल यह दोनों आरोपी टैक्नोमैक कंपनी में सीए थे। जिन्होंने कंपनी की झूठी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की थी। जिसके विश्वास पर बैंकों ने कंपनी को करोड़ों रुपए लोन पर दिए थे।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोनो आरोपियों को सीआईडी ने पांवटा साहिब में कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने इन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सीआईडी एसपी संदीप धवल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है।

kirti