बड़ी सफलता : सेब की पेटियों से पुलिस ने 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की सहित पकड़ा तस्कर

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 03:33 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : श्री नैना देवी थाना कोट पुलिस ने गत रात हिमाचल पंजाब सीमा पर श्री आनंदपुर साहिब के समीपवर्ती झिंडियां गांव में सेब की पेटी में भरी एक क्विंटल 23 किलो भुक्की को पकड़ने में सफलता हासिल कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी बाजारू कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। यह तस्कर हिमाचल पंजाब सीमा पर कश्मीरी सेब के आड़ में दो ट्रकों में भरकर भुक्की की पेटी में लेकर आए थे।
PunjabKesari

पुलिस रात के समय जब गश्त पर थी तो बिलकुल सीमा पर दो ट्रक खड़े थे और उनके समीप एक कार भी खड़ी थी ज्यों ही पुलिस पहुंची कार पंजाब सीमा में चली गई और पुलिस ने मौका पर हो गई पहुंचकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 12 पेटी सेब जिसमे भुक्की भरी थी बरामद की गई और आगामी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि हिमाचल पुलिस हिमाचल और पंजाब सीमा पर पैनी नजर रखे हैं और तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने सीमा क्षेत्र के लोगो से भी अपील की कि वह नशा तस्करों की सुचना तुरंत पुलिस को दे ताकि नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News