बड़ी सफलता : एस.आई.यू. विंग ने 446 ग्राम चरस के साथ धरा राहगीर

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 06:07 PM (IST)

चम्बा: एस.आई.यू. विंग ने रविवार को एक व्यक्ति को 446 ग्राम चरस सहित पकड़ा। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एस.आई.यू. सैल के मुखिया मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में जब यह पुलिस टीम बालू-सरौल मार्ग पर राठ नामक स्थान पर नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो एक व्यक्ति बैग उठाकर घोलटी की तरफ से पैदल आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर सामने पुलिस पर पड़ी जो वह घबरा गया। उसने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान देवी चंद पुत्र जय दयाल निवासी गांव कंडोलू पंचायत सनवाल के रूप में दी। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की जब तलाशी ली तो बैग से पुलिस को 446 ग्राम चरस बरामद हुई।

कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी
पुलिस ने उक्त चरस को अपने कब्जे में लेकर देवी चंद के खिलाफ पुलिस थाना चम्बा में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि चरस तस्करी के आरोप में धरे गए व्यक्ति को सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को जुटाने का प्रयास किया जाएगा और इसके लिए उक्त आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने के लिए अदालत से निवेदन किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News