बड़ी सफलता, लाखों की नकदी व नशे की खेप सहित 2 गिरफ्तार

Thursday, Jul 13, 2017 - 11:02 PM (IST)

डमटाल: डमटाल पुलिस चौकी के तहत इंदौरा मोड़ पर एक नाका के दौरान पुलिस ने 2 लाख 12 हजार रुपए व साढ़े 6 किलो भुक्की सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। डी.एस.पी. नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले हैं, उसके आधार पर डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी रूप सिंह के नेतृत्व में एस.आई. विजय कुमार हवालदार विनोद कुमार, शशि शर्मा, प्रशोत्तम व नारकोटिक्स सैल टीम के संदीप वर्मा, नसीब कुमार, दर्पन कुमार आदि द्वारा एक विशेष नाका लगाया। सूचना मिलते ही थाना इंदौरा के प्रभारी ओंकार सिंह भी घटनास्थल पर पंहुच गए। 

कार की तलाशी के दौरान पकड़ गए आरोपी
इस दौरान शक के आधार पर एक कार (जे.के. 02 बी.एच. 1186) को रोका गया तो तलाशी के दौरान पिंटू कुमार पुत्र प्रद्युमन गांव मोटंगा थाना बेड़ी जिला दरभंगा बिहार हाल गांव छन्नी डमटाल के कब्जे से 3 किलो 592 ग्राम भुक्की व मोहमद अमीन मलिक पुत्र गुलाम रसूल मलिक निवासी अनंतनाग जे. एंड के. से नकद 2 लाख 12 हजार रुपए व 2 किलो 902 ग्राम भुक्की बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।