बड़ी सफलता : पुलिस नाके पर नशे की खेप सहित एक गिरफ्तार

Sunday, Nov 12, 2017 - 09:52 PM (IST)

नाहन/सराहां: चोर की दाढ़ी में तिनका, यह कहावत जिला के पच्छाद क्षेत्र में उस समय पूरी तरह लागू होती नजर आई, जब चरस की खेप लेकर जा रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा नारग के समीप यातायात जांच के लिए नाका लगाया गया था। इस दौरान धरयार गांव की ओर से एक व्यक्ति आया जिसके हाथ में एक कैरी बैग था। जैसे ही उक्त व्यक्ति ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की तो आरोपी के कब्जे से 2.500 किलोग्राम चरस बरामद हुई। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने नाके के दौरान मोहर सिंह पुत्र झागड़ राम निवासी गांव धार डा. लेउनाना, तहसील राजगढ़ के कब्जे से 2.500 किलोग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आया था और आगे कहां सप्लाई की जानी थी।