पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, हिमाचल प्रदेश में भविष्य में तीसरे मोर्चे की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 05:34 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बड़ा सियासी बयान देकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भविष्य में तीसरे मोर्चे की संभावना को तरजीह देते हुए उसे ही सूबे का भावी कर्णधार बताया है। यहां बड़ी बात ये है कि कांग्रेस का दिग्गज होने के बावजूद भी जीएस बाली कांग्रेस की बजाय तीसरे मोर्चे को तरजीह दे रहे हैं जो कि अपने आप में ही एक बड़ा संकेत है कि भविष्य में हिमाचल प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। दरअसल जीएसबाली ने दोनों ही पार्टियों पर कांगड़ा की अनदेखी का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने भी प्रदेश के इस बड़े जिले की अनदेखी की है उसे जनता ने कभी रीपिट नहीं किया। पूर्व में कांग्रेस ने भी कांगड़ा को हाशिये पर धकेला और आज भाजपा की भी कमोबेश यही स्थिति है। भाजपा तो इससे एक कदम आगे ही बढ़ चुकी है। अगर आज चुनाव हो जायें तो आज ही भाजपा को लोग सत्ता से बाहर कर देंगे। 

उन्होंने कहा कि अब सत्ता में वही पार्टी आयेगी और सरकार बनायेगी जो हकीकत में जमीन पर काम करेगी। अब लॉलीपॉप देने वालों का जमाना गया अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार चाहिये, कामगारों को काम चाहिये।  अब भाषण नहीं राशन चाहिये और जो ये सब देगा जनता उसे ही अपना समर्थन देगी। उन्होंने मौजूदा हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि इन दिनों लोग सोशल मीडिया में पलटकर जबाव देने लगे हैं सवाल पूछने लगे हैं। हर दावों की पोल खोलने लगे हैं। जनता सियानी और समझदार हो चुकी है और अब जनता को मूर्ख बनाना इतना आसान नहीं रहा इसलिये हकीकत में काम करना होगा, समाज सेवा करनी होगी और जो पार्टी ऐसा करेगी उसी को प्रदेश की सेवा का मौका मिलेगा। बावजूद इसके भाजपा और कांग्रेस में अभी भी ये सब नहीं दिख रहा इसलिए भविष्य में कोई तीसरा ही बाजी मारेगा ये भी तय है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News