‘AIIMS’ के मुद्दे पर अब सत्ती ने दिया यह बड़ा बयान, पढ़ें खबर

Tuesday, Sep 05, 2017 - 08:10 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर में एम्स खुलने या न खुलने का मुद्दा इन दिनों बिलासपुरवासियों के दिलों की धड़कन को बढ़ाए हुए है। भाजपा व कांग्रेस नेताओं के इस मुद्दे पर आए बयानों के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। हालांकि प्रदेश भाजपा ने एम्स को बिलासपुर में खुलना ही तय बताया है। बिलासपुर आए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने विशेष रूप से पंजाब केसरी द्वारा एम्स पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सितम्बर माह में हिमाचल प्रवास का समय मांगा था लेकिन उनकी पहले से चल रही बड़ी व्यस्तताओं के चलते उनका सितम्बर माह में हिमाचल आना संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि भाजपा एम्स को बिलासपुर के कोठीपुरा में बनाने की ही पक्षधर है व इसमें कोई संदेह भी नहीं, बशर्ते प्रदेश कांग्रेस सरकार इसमें कोई राजनीति न करे व सारी जमीन एम्स को देने में कोई अड़ंगा न लगाए। 

आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री से करवाएंगे शिलान्यास 
उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान प्रदेश सरकार वन भूमि की क्लीयरैंस करवाकर दे देती है तो भाजपा अगले विधानसभा चुनाव की चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाने का प्रयास करेगी। यदि प्रदेश सरकार ने वन भूमि की क्लीयरैंस नहीं करवाई तो प्रदेश की अगली भाजपा सरकार इस कार्य को करवाएगी व बिलासपुर में ही एम्स का शिलान्यास करवाएगी, वहीं विधायक रणधीर शर्मा भी अपनी जनसभाओं में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा एम्स को कोठीपुरा-बिलासपुर में ही बनाना चाहती है लेकिन पूरी जमीन न देकर प्रदेश सरकार इस मामले को जानबूझ कर लटका रही है।