ज्वालामुखी में हुआ मजेदार ‘छिंज’ का आयोजन, पहुंचे नामी पहलवान

Tuesday, Nov 05, 2019 - 04:02 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला दंगल कमेटी की ओर से इंटरनेशनल,नेशनल और प्रदेश के पहलवानों का दंगल आयोजित किया गया। मां ज्वाला जी मंदिर से मां का आशीर्वाद लेकर के पुजारी महासभा प्रधान प्रशांत शर्मा मनु माल्टा ,नितिन ,भवनीश अप्पू व समस्त कमेटी सदस्यों ने रस्म अदायगी की उसके बाद विशाल दंगल का शुभारभ किया गया इस दंगल में 20 वर्ष के नौजवान पंजाब केसरी 2019 का खिताब पा चुके प्रितपाल फगवाड़ा को फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज करने पर गुर्ज के साथ 1 लाख कैश पुरस्कार दिया गया।

मां ज्वाला दंगल कमेटी के सदस्य राजन शर्मा, अनीश सूद बंटू, थाना प्रभारी मनोहर लाल चौधरी ,रजनीश थापा ,सुखदेव, श्रवण शर्मा ,नवीन ठेकेदार ,मनु माल्टा,नितिन शर्मा, सौरव शर्मा ,कुलदीप चौधरी ,शिव गोस्वामी ,कुशवा ठेकेदार ,अभिनव, बंटी, ज्योति शंकर, गुलज़ार, सोनू,व्योम अन्य नई जानकारी देते हुए बताया ज्वालामुखी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विशाल दंगल आयोजित हुआ है। अगले वर्ष भी मां के आशीर्वाद से दंगल आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पंजाब दिल्ली हरियाणा जम्मू हिमाचल पूरे देश से पहलवानी दंगल में पहुंचे। लड़कियों की कुश्ती भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

Edited By

Simpy Khanna