बै‌रियर पर गुजरने वाले वाहनों को बड़ी राहत, इस नई तकनीक से कटेगी टोल फीस

Sunday, Dec 03, 2017 - 05:07 PM (IST)

शिमला: टोल बैरियरों पर अब आपको टोल फीस चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब वहां बिना गाड़ी रोके ही ऑटोमेटिक टोल फीस कट जाएगी। जानकारी के मुताबिक चौपहिया वाहनों की विंड स्क्रीन पर फास्ट टैग चिप लगाने से आपको काफी फायदा होगा। नैशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन आने वाले टोल बैरियर पर आपको कोई नहीं रोकेगा। वहां बैरियर में लगे कैमरे आपकी चिप को स्कैन करेंगे और फिर ऑटोमेटिक आपकी फीस कट जाएगी। इससे एक ओर फायदा ये भी होगा कि आप जाम में नहीं फंसेंगे और आपका पैट्रोल भी बचेगा। इतना ही नहीं कैश बैक भी आएगा। 


मोबाइल फोन पर आएगी टोल फीस कटने की सूचना
बता दें कि जब टोल फीस कटेगी तो इसकी सूचना आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगी। खास बात यह है कि समय और पर्यावरण को बचाने के लिए हिमाचल में एक दिसंबर से फास्ट टैग सुविधा शुरू हो गई है। पुराने वाहनों में तो खुद चिप लगानी होगी जबकि दिसंबर से आने वाले नए वाहनों में कंपनी खुद चिप लगाकर दे रही है। ध्यान रहे कि चिप ऑनलाइन रिचार्ज होगी। 


पर्यावरण प्रदूषण कम होगा 
पेट्रोलियम सर्विलेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोध के मुताबिक खड़ी गाड़ी 30 सेकंड में .5 एमएल तक पेट्रोल फूंकती है। ऐसे में बैरियरों पर गाड़ी खड़ी न होने से पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा और प्रदेश में प्रदूषण कम होगा। 


हजारों उद्यमियों को मिलेगा फायदा
हिमाचल प्रदेश कामन सर्विस सेंटर के कनवीनर संजय भारद्वाज ने बताया यह सुविधा जल्द एसबीआई की तमाम शाखाओं के अलावा लोकमित्र और डिजिटल केंद्रों में भी मिलने वाली है। इससे राज्य के अलावा चंडीगढ़, जम्मू, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एनएच बैरियर को क्रॉस करने वाले हजारों लोगों के साथ खासकर उद्यमियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। फास्ट टैग लेने के लिए आपको वाहन का पंजीकरण करवाना होगा। बैरियरों में फास्ट टैग वाहनों के गुजरने लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी।  


हर बार गुजरे तो 7.5 फीसदी कैश बैक
सुविधा से जुड़ने वाले वाहन चालकों को इससे राहत मिलेगी। आपको हर बार टोल प्लाजा से गुजरने पर 7.5 फीसदी कैश बैक की सुविधा मिलेगी। अगर आपकी गाड़ी को कोई चुराकर ले जाता है तो वह टोल पर पकड़ा जा सकता है। 


ऐसे करें रिचार्ज
वाहनों के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, आरसी, कलर फोटो, पैनकार्ड देना होगा। उसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा। आप इसकी संबधित साइट पर ऑनलाइन रिचार्ज आदि का लाभ पा ले सकते हैं।