होमगार्ड जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस उम्र में भी हो सकेंगे पुलिस में भर्ती

Thursday, Aug 03, 2017 - 05:23 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल पुलिस ने होमगार्ड जवानों के लिए भी भर्ती के द्वार खोल दिए हैं । 28 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके होमगार्ड जवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब 28 से 33 वर्ष तक की आयु वाले होमगार्ड भी कुछ ही दिनों में होने वाली पुलिस जवानों की भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस आयु सीमा वाले होमगार्ड जवानों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 11 अगस्त शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार  पिछले माह ही हिमाचल पुलिस ने पुरुष आरक्षियों के 778 पदों, पुरुष चालकों के 100 पदों व महिला आरक्षियों के 195 पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे जिसके लिए आवेदन करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है।  

होमगार्ड जवानों को आवेदन में एकमुश्त छूट 
पुलिस की इन भर्तियों हेतु इससे पहले आवेदन करने वाले होमगार्ड जवानों (जनरल/ओ.बी.सी., एस.सी./एस.टी. व गोरखा) की ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई थी जिसमें अब प्रदेश सरकार ने इसे स्पैशल केस मानते हुए पुलिस जवानों के 1200 पदों को भरने हेतु होमगार्ड जवानों को आवेदन में एकमुश्त छूट देते हुए इनकी ऊपरी आयु सीमा को 33 वर्ष कर दिया है।  एस.पी. बिलासपुर राहुल नाथ ने बताया कि यह छूट केवल होमगार्ड जवानों को ही मिली है। अत: केवल 28 से 33 वर्ष तक की आयु के होमगार्ड जवान ही इसके तहत 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। शेष किसी भी प्रकार के अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा।