रेलवे कर्मचारी की बड़ी लापरवाही, ट्रेन के समय खुला रखा फाटक

Wednesday, Jul 24, 2019 - 08:52 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): बुधवार को इंदौरा क्षेत्र में रेलवे विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है और इस लापरवाही से कई लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ सकता था। घटना जालंधर-पठानकोट रेलमार्ग पर मोहटली फाटक की है। हुआ यूं कि बुधवार देर सायं एक ट्रेन का समय था लेकिन फाटक पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा फाटक बंद नहीं किया गया, जिसके चलते लोग यथापूर्व आवागमन कर रहे थे। इतने में राजेश पठानिया निवासी घोडऩ जोकि अपनी कार में वहां से क्रॉस कर रहे थे, उन्होंने ट्रेन के आने की आवाज सुनी व अचानक रुककर लोगों को रुकने का इशारा कर बड़ी दुर्घटना होने से बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

कर्मचारी ने गलती मानने की बजाय किया अभद्र व्यवहार

हैरानी की बात यह कि जब लोगों ने कर्मचारी से ऐसी लापरवाही पर बात करना चाही तो कर्मचारी अपनी गलती मानने की अपेक्षा अभद्र व्यवहार पर उतर आया और कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करवाया। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले ऐसे ही एक कर्मचारी की लापरवाही से फाटक खुला रहने के कारण इंदपुर के 3 लोगों सहित कुल 4 लोगों की मौत हो गई थी। लोगों ने रेल विभाग से ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Vijay