फायर कर्मी की होशियारी से टला बड़ा हादसा, ऐसे बचाई 30 लोगों की जान

Thursday, Nov 23, 2017 - 09:56 PM (IST)

अर्की: वीरवार सुबह शालाघाट में सवारियों से भरी एक बस अचानक चल पड़ी। जिस दौरान से वाकया पेश आया उस समय बस में चालक-परिचालक मौजूद नहीं थे। जानकारी के अनुसार शालाघाट में एक निजी बस अर्की जाने के लिए खड़ी थी तथा बस के चालक-परिचालक बाहर निकले हुए थे। इसी दौरान अचानक बस चल पड़ी, जिससे बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में करीब 30 सवारियां बैठी हुई थीं। इसी बस में अग्रिशमन विभाग अर्की में कार्यरत कर्मचारी भूपेन्द्र ठाकुर भी बैठा था जोकि ड्यूटी पर आ रहा था। उसने जैसे ही देखा कि बस स्वयं ही चल पड़ी है तो वह तुरन्त चालक की सीट की ओर भागा तथा तुरन्त ब्रेक लगा दी। भूपेंद्र की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार बस आगे खड़ी कार से भी टकराई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हुई है तथा एक महिला भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गई।