Watch Video : सीएम पद के लिए नड्डा के नाम पर चर्चा के बीच सुभाष ठाकुर का बड़ा ऐलान

Saturday, Dec 23, 2017 - 06:28 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी सुभाष ठाकुर ने ऐलान किया है कि अगर बिलासपुर को सीएम पद मिलता है तो वह अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार हैं। ठाकुर ने जेपी नड्डा को सीएम बनने की चर्चाओं पर कुछ और बोलने से मना कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि जैसे ही जेपी नड्डा के सीएम बनने का ऐलान हाईकमान करता है, उसके बाद वह अपनी विधायकी छोडऩे की घोषणा कर देंगे। नड्डा विधानसभा के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में अगर उन्हें सीएम पद दिया जाता है तो नड्डा को 6 महीने के भीतर चुनाव जीतना होगा। 

क्या है चर्चा ?
चर्चा का बाजार गर्म है कि जयराम ठाकुर अब सीएम पद की दौड़ में पिछड़ गए हैं और जगत प्रकाश नड्डा को हिमाचल का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हाईकमान अब नड्डा को सीएम बनाना चाहता है और धूमल को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। 18 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद अभी तक बीजेपी सीएम पद पर किसी नेता के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है। रविवार को शिमला में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा।