Big decision : सीएम से लेकर सभी विधायकों के वेतन में कटौती

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:06 PM (IST)

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को केबिनेट की आवश्यक बैठक बुलाई है। केबिनेट के सभी सदस्यों को उन्होंने शॉर्ट नोटिस में बैठक में उपस्थित होने का कहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट के फैसले के अनुसार प्रदेश में सीएम जयराम से लेकर सभी विधायकों को एक साल तक 30 फीसदी कम वेतन मिलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सभी बोर्ड-निगमों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के वेतन में भी 30 फीसदी की कटौती की गई है। वहीं, एमएलए फंड को भी अब कोविड फंड में खर्च किया जाएगा। एमएलए फंड का  निर्णय दो साल के लिए लागू रहेगा। बैठक में तीन मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े। 

बता दें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का फैसला लिया गया है। इसके बाद  मंगलवार को हिमाचल सरकार ने भी कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News