2 गाड़ियों में पकड़ी नशे की इतनी बड़ी खेप, 3 गिरफ्तार

Monday, Jul 10, 2017 - 12:33 AM (IST)

नंगल: जिला पुलिस प्रमुख राजवचन सिंह सिद्धू और नंगल के डी.एस.पी. रमिन्द्र सिंह काहलों के दिशा-निर्देशों से नंगल पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में पड़ोसी राज्य हिमाचल के जिला ऊना के तहत रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध शराब की खेप बरामद कर मामला दर्ज किया है। नंगल थाने के एस.एच.ओ. पवन कुमार ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि 2 गाडिय़ों में हिमाचल में बिकने वाली शराब की कथित तौर पर तस्करी की जा रही है जिसके आधार पर सब इंस्पैक्टर मोहिंद्र पाल के नेतृत्व में नंगल के निकटवर्ती गांव तलवाड़ा के टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई और जब इसी दौरान एक टैम्पो ट्रैवलर और डिजायर कार को जांच के लिए रोका तो इन दोनों गाडिय़ों से 62 पेटियां शराब की बरामद हुईं। 

ये आरोपी किए गिरफ्तार 
पुलिस ने कथित तौर पर सौरभ निवासी लोअर भदसाली थाना हरोली जिला ऊना, मंगत राम निवासी सलोह थाना हरोली जिला ऊना व अश्वनी कुमार निवासी सलोह घालूवाल थाना हरोली व जिला ऊना को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों लोगों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह लोग शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे।