IPH विभाग का बड़ा कारनामा, समस्या हल करने की बजाए काट दिया पानी का Connection(Video)

Thursday, Mar 14, 2019 - 01:46 PM (IST)

नूरपुर( भूषण) : नूरपुर पंचायत के गुलाहड़पुर गांव के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। गांव के लोगों को कई किलोमीटर दूर पानी लाना पड़ रहा है। लाेगों का कहना है कि गांव में न तो कोई हैंडपंप है और न ही कोई पानी की व्यवस्था। जब इस बात की शिकायत आईपीएच विभाग को दी तो उन्होंने समस्या का हल करने के बजाए मैन पाइप से ही पाइप को काट पानी की सप्लाई बंद कर दी। बता दें कि 35 वर्ष पहले गांव के लिए कुट्टा टैंक से पाइप पीने के पानी के लिए डाली गई। उस समय पीछे कोई भी कनेक्शन नहीं था और गांव में पानी सुचारू रूप से आता रहा। लेकिन जैसे-जैसे पीछे कनेक्शन होते रहे उस समय से पानी की दिक्कत लगातार बढ़ती गई।

उनका कहना है कि सिंचाई विभाग से आग्रह कर 7 वर्ष पहले एक पानी की पाइप डेढ़ इंच टैंक कुट्टा से गुलाहड़पुर तक डलवाई गई थी। विभाग द्वारा अब इस पाइप के मध्य से पाइप को काट कर दूसरे गांव को भी उसी लाइन से कनेक्शन देने लगे तो गांव वालों ने उसका विरोध किया। आरोप है कि विभाग द्वारा लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। गांव के लोग पैसे देकर पीने वाले पानी के टैंक को मंगवा रहे है रोज जिसकी कीमत 1500 रुपए रोज की है। लोग खड्ड का पानी पीने को मजबूर है।
 

kirti