बड़ी सफलता : बाइक सवारों से नशे की खेप बरामद, 4 गिरफ्तार

Thursday, Apr 06, 2017 - 12:21 AM (IST)

हमीरपुर: जाहू सुपर हाईवे पर 2 बाइकों पर सवार 4 युवकों से 885 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार जाहू चौकी प्रभारी ए.एस.आई. तेन सिंह ने बुधवार को अन्य कर्मचारियों के साथ सुपर हाईवे पर नाके के दौरान मंडी की तरफ  से आ रहे बाइक सवारों को जांच के लिए रोका गया। एक बाइक (एच.आर. 21 आर-1432) पर 2 व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान ईशान शर्मा पुत्र बाबू राम निवासी गांव भालत डाकघर हरसौर तहसील बड़सर व अक्षय ठाकुर पुत्र संजय कुमार निवासी गांव हार डाकघर नाल्टी तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे से 425 ग्राम चरस बरामद हुई, साथ ही बाइक चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया, जिस पर बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया।

बाइक सवार युवक की जैकेट से मिली 460 ग्राम 
उसके बाद दूसरी बाइक (एच.आर. 24आर-0873) पर सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनकी पहचान गौरव पुत्र रमेश चंद निवासी गांव तरुडोल डाकघर बुंबलू तहसील बड़सर तथासत्यम पुत्र सुरेन निवासी गांव व डाकघर बणी तहसील बड़सर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर एक युवक की जैकेट से मिले एक कैरी बैग से 460 ग्राम चरस बरामद हुई। ए.एस.पी. हमीरपुर डा. शिव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।